जमशेदपुर : टाटा ग्रुप और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस समारोह और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की होने वाली मीटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. एक मार्च से ही टाटा समूह के वरीय सदस्य शहर पहुंचने लगेंगे. जानकारी के अनुसार, टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा और वर्तमान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सोनारी एयरपोर्ट पर एक मार्च की शाम को एक ही विमान से उतरेंगे. इसी दिन सुबह में पीटर ब्लाउहॉफ आयेंगे,
जो कुछ दिन पहले ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किये गये थे. पहली बार डायरेक्टर के तौर पर मल्लिका श्रीनिवासन आ रही हैं, जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की एक मात्र महिला सदस्य हैं. एक मार्च को दोपहर में डायरेक्टर ओपी भट्ट भी आ रहे हैं. एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के लिए डिमना गेस्ट हाउस में लंच का इंतजाम किया गया है.
कौन-कौन होंगे शामिल
एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओपी भट्ट, सुबोध भार्गव, ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनांस व काॅरपोरेट) कौशिक चटर्जी, स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इशात हुसैन, डीके मेहरोत्रा, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, एंड्रयू एम रॉब, डॉ पीटर ब्लाउहॉफ, जैकब्स श्रेवन, मल्लिका श्रीनिवासन.
कौन-कौन होंगे शामिल
एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओपी भट्ट, सुबोध भार्गव, ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनांस व काॅरपोरेट) कौशिक चटर्जी, स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इशात हुसैन, डीके मेहरोत्रा, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, एंड्रयू एम रॉब, डॉ पीटर ब्लाउहॉफ, जैकब्स श्रेवन, मल्लिका श्रीनिवासन.
हर डायरेक्टर अलग-अलग कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
टाटा संस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हर व्यक्ति के लिए एक कार्यक्रम फाइनल किया गया है. डायरेक्टर इशात हुसैन लाइटिंग का उदघाटन करेंगे जबकि डीके मेहरोत्रा बिष्टुपुर जुस्को साउथ पार्क स्कूल स्थित साइंस पार्क का उदघाटन करेंगे. स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओपी भट्ट के हाथों जुस्को के इंटीग्रेटेड सिस्टम का उदघाटन कराया जायेगा.