इस आदेश की समीक्षा की गयी अौर पाया गया कि अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मोमेंटम झारखंड एवं डिजिधन मेला में उनकी व प्रशासन की व्यस्तता के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी. एडीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को दंडाधिकारी अौर फोर्स लेकर कार्रवाई करने तथा उपायुक्त के आदेश के अनुपालन करने का निर्देश दिया.
मापतौल विभाग, विद्युत विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट से अवगत कराया गया. परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट जांच, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच अौर कार्रवाई के संबंध में बताया गया जिस पर एडीएम ने अौर सघन कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बिजली के कारण बाधित जलापूर्ति की योजना की सूची तैयार करने तथा बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. ड्रग इंस्पेक्टर को बिना डॉक्टरी रसीद के नशे में इस्तेमाल होने वाली दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा डॉक्टरी रसीद होने के बावजूद नशे में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की बिक्री के स्टॉक की जांच करने तथा जहां ज्यादा बिक्री होती है उसकी निगरानी व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सरकारी जमीन का धंधा करने वालों पर धारा 107, 109 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.