Advertisement
ट्रेलर का ब्रेक फेल, तीन वाहनों को मारी टक्कर
जमशेदपुर. गोलमुरी थानांतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ जाने के कारण टाटा मैजिक समेत दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. यह महज संयोग ही था कि बर्मामाइंस की ओर से आ रहा ट्रेलर (एनएल02एन-0666) ब्रेक फेल होने के बाद टाटा मैजिक (जेएच05आर-4066), एक बाइक और एक अन्य ट्रेलर […]
जमशेदपुर. गोलमुरी थानांतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ जाने के कारण टाटा मैजिक समेत दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. यह महज संयोग ही था कि बर्मामाइंस की ओर से आ रहा ट्रेलर (एनएल02एन-0666) ब्रेक फेल होने के बाद टाटा मैजिक (जेएच05आर-4066), एक बाइक और एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मारते हुए गोलचक्कर से टकराकर रुक गया, वरना व्यस्त सड़क पर बड़ा हादसा संभव था.
दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. सोमवार की शाम चार बजे हुई दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. ट्रेलर पर स्टील का क्वायल लोड था. घटना के बाद गोलचक्कर पर जाम लग गया. साकची से स्टेशन व टेल्को की ओर जाने वाले वाहनों की कतार लग गयी. मौके पर पहुंची गोलमुरी पुलिस ने जाम खत्म कराया. पुलिस के अनुसार स्टील क्वायल लोड ट्रेलर बर्मामाइंस से साकची की ओर जा रहा था. इस क्रम में उसका ब्रेक फेल हो गया. ट्रेलर ने पहले सामने जा रहे एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मारी. इसके बाद गोलमुरी की ओर से आ रही टाटा मैजिक और बाइक चालक को टक्कर मारते हुए ट्रेलर गोलचक्कर से टकराते हुए रुक गया. पुलिस ने क्रेन से फंसे वाहनों को हटाकर सड़क जाम खत्म कराया.
एक घंटे लगा जाम
ट्रेलर दुर्घटना के कारण साकची से गोलमुरी और बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लग गया. सैकड़ों वाहन तहां-तहां फंस गये. एक घंटे तक वाहनों को धीरे-धीरे पार कराया गया. गोलमुरी थाना प्रभारी अजय महथा के निर्देश पर पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement