19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि. पांच सदस्यीय टीम का गठन, कॉलेजों का दौरा करेगी, लैब-लाइब्रेरी मद में 4 करोड़ प्रस्ताव नहीं दे रहे हैं कॉलेज

जमशेदपुर: अंगीभूत कॉलेजों में लेबोरेटरी और लाइब्रेरी के अपग्रेडेशन के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में मिले आवंटन का 4 करोड़ रुपये कोल्हान विश्वविद्यालय के पास बचा हुआ है. इस राशि के उपयोग के लिए विवि अंगीभूत कॉलेजों से प्रस्ताव मांग चुका है, लेकिन कॉलेजों ने अब तक प्रस्ताव नहीं दिया है. 31 मार्च को यह […]

जमशेदपुर: अंगीभूत कॉलेजों में लेबोरेटरी और लाइब्रेरी के अपग्रेडेशन के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में मिले आवंटन का 4 करोड़ रुपये कोल्हान विश्वविद्यालय के पास बचा हुआ है. इस राशि के उपयोग के लिए विवि अंगीभूत कॉलेजों से प्रस्ताव मांग चुका है, लेकिन कॉलेजों ने अब तक प्रस्ताव नहीं दिया है.
31 मार्च को यह वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने पर राशि लौटे नहीं, इसके लिए विवि ने एक कमेटी का गठन किया है. विवि की यह पांच सदस्यीय कमेटी सभी कॉलेजों में जायेगा. टीम वहां लाइब्रेरी व लेबोरेटरी की स्थिति का जायजा लेगी. उसके बाद टीम कॉलेजवार रिपोर्ट विश्वविद्यलाय को सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों को लैब व लोबोरेटरी अपग्रेडेशन मद में विवि आवंटन देगा. इसका उद्देश्य निर्धारित अवधि के दौरान राशि का सदुपयोग कर छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना है.
सेकेंड शिफ्ट का जायजा लेगी टीम. इसके अलावा विश्वविद्यालय की टीम कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट की कक्षाओं का भी जायजा लेगी. हालांकि सभी कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाता है. इसलिए टीम संबंधित कॉलेजों में ही सेकेंड शिफ्ट की कक्षाओं का
जायजा लेगी.
लैब व लेबोरेटरी मद के चार करोड़ रुपये विश्वविद्यालय के पास हैं. निर्देश के बावजूद किसी भी कॉलेज द्वारा इसके लिए प्रस्ताव नहीं दिया गया. अत: पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो कॉलेजों में जाकर लैब व लेबोरेटरी का जायजा लेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों को आवंटन देते हुए उसका सदुपयोग करने का निर्देश दिया जायेगा.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें