Advertisement
खुद का गला रेतकर टेल्को थाने में दौड़ने लगा एएसआइ
जमशेदपुर : टेल्को थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक गिरोकांत मुर्मू (42) ने थाना के सामने स्थित अपने क्वार्टर में सोमवार की देर रात चाकू से गला रेत लिया. इसके बाद वह खून से लथपथ टेल्को थाने में पहुंचा और तड़पते हुए सिरिस्ता से लेकर पूरे कैंपस में दौड़ता रहा. थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों […]
जमशेदपुर : टेल्को थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक गिरोकांत मुर्मू (42) ने थाना के सामने स्थित अपने क्वार्टर में सोमवार की देर रात चाकू से गला रेत लिया. इसके बाद वह खून से लथपथ टेल्को थाने में पहुंचा और तड़पते हुए सिरिस्ता से लेकर पूरे कैंपस में दौड़ता रहा. थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा और टीएमच में भरती कराया. गिरोकांत मूलरूप से पाकुड़ जिले का रहने वाला है. तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी सोमवार को ही जमशेदपुर पहुंची थी.
टाटा मोटर्स अस्पताल से सोमवार को ही मिली थी छुट्टी : पत्नी आग्रेन सोरेन ने बताया कि गिरोकांत ने पाकुड़ में क्रिसमस मनाने की बात कही थी. इसके बाद पूरा परिवार पाकुड़ धनुष पूजा स्थित घर चला गया था. 27 दिसंबर को पाकुड़ से गिरोकांत ड्यूटी पर लौटा.
उसे ब्लड प्रेशर एवं शुगर की बीमारी है. वह दो दिनों पूर्व टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हुआ था. तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर सोमवार को वह बस से जमशेदपुर आयी. वह टाटा मोटर्स अस्पताल गयी अौर शाम में छुट्टी कराकर घर लौटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement