जमशेदपुर : राज्य के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त अमित कुमार से टेलीफोन पर बातचीत कर जमशेदपुर नगर निगम व इंडस्ट्रियल टाउन के मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी है. बातचीत में मंत्री ने कहा है कि मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पर्षद पर जल्द फैसला लेने की जरूरत है ताकि वहां चुनाव कराया जा सके. जमशेदपुर के मामले को अलग से और मानगो-जुगसलाई को अलग से देखा जाना चाहिए. क्योंकि मानगो व जुगसलाई मामले में दिक्कत नहीं है.
वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) को दो भाग में इंडस्ट्रियल टाउन और नगर निगम में विभक्त करना है. इधर, नगर निगम को लेकर कोर्ट से लेकर हर जगह आंदोलन करनेवाले समाजसेवी जवाहरलाल शर्मा ने सरयू राय से मुलाकात की.
न्होंने इंडस्ट्रियल टाउन और नगर निगम को लेकर चल रहे मामले में पहल करने की मांग की. सरयू राय ने बताया कि उपायुक्त से रिपोर्ट आने के बाद ही वे इस संबंध में जानकारी देंगे. इस मामले में सबसे पहले मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पर्षद को अमलीजामा पहनाने की कोशिश होनी चाहिए.