30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने रघुवर सरकार के दो साल की उपलब्धियां गिनायीं, कहा सबके साथ हो रहा सबका विकास

जमशेदपुर : रघुवर दास की सरकार ने पिछले दो साल में सबको साथ लेकर सबका विकास किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना चाहिए. उक्त बातें जिले की प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहीं. वह शुक्रवार की शाम माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय विकास पर्व […]

जमशेदपुर : रघुवर दास की सरकार ने पिछले दो साल में सबको साथ लेकर सबका विकास किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना चाहिए. उक्त बातें जिले की प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहीं. वह शुक्रवार की शाम माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय विकास पर्व समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की विधायिका मेनका सरदार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता, अनिल मोदी मंच पर उपस्थित थे. मंत्री नीरा यादव ने कहा कि जन कल्याण व विकास भाजपा की प्राथमिकता है.
लेकिन विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर विकास में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में विदेशी निवेश के द्वार खोले हैं. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कार्यकर्ता भूमिका निभायें. मंत्री ने कहा की अब यह प्रदेश घोटाले और उग्रवादी घटनाओं की खबरों से ऊपर उठ कर विकास के मार्ग पर चल पड़ा है. उन्होंने राज्य को एजुकेशन हब बनाने की महत्वकांक्षी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. इसके अलावा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. उन्होंने नोटबंदी के केंद्र सरकार के फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े अभियान का हिस्सा बताया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. संचालन अनिल मोदी तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरंजन राय ने किया.
कई हुए सम्मानित : मौके पर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, जिला बार एसोसिएशन के आरएन दास, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि गुरुदेव सिंह राजा को सम्मानित किया गया.
इन्होंने भी किया संबोधित : रमेश हांसदा, मिथिलेश सिंह यादव, मनोज कुमार सिंह, कल्याणी शरण, गुंजन यादव.
कार्यक्रम में मौजूद थे : कुलवंत सिंह बंटी, ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, संजीव कुमार, पवन अग्रवाल, विकास सिंह, अनिल सिंह, हराधन पांडेय, भूपेंद्र सिंह, संदीप मिश्रा, बारी मुर्मू, सत्यप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, पप्पू मिश्रा, विमलकांत झा, सुनील बारी, शिखा रॉय चौधरी, पुष्पा तिर्की, विमल जालान, अंकित आनंद, दीपक पारीख, अमरजीत सिंह राजा, पोरेश मुखी, मनोज वाजपेयी, नीरू सिंह, गोपाल जायसवाल, आफताब अहमद सिद्दिकी, मोचीराम बाउरी, काजू शांडिल्य, बिमल बैठा, रंजन सिंह, पप्पू मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, रूबी झा, दीपक झा, प्रोबिर चट्टर्जी राणा, रमेश नाग, उमाशंकर सिंह, मंटू चरण दत्ता, कृपासिंधु महतो, परेश दत्ता, सुशील चंद्र महतो, राजेश शव, नीरज सिंह, मोहम्मद निसार, दीपू सिंह, प्रकाश जोशी, संजय सिंह, संदीप शर्मा बॉबी, पंकज सिन्हा, अभय चौबे, संजीव भगत, पिंटू सारंगी, संतोष भंज आदि.
नये साल में कई सड़कों की सौगात : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि नये साल में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को कई सड़कों की सौगात मिलेगी. टाटा से मुंबई तक शीघ्र रेल सेवा प्रारंभ होगी. टाटा से बेंगलुरु तक ट्रेन सेवा शुरू करायी गयी है. सांंसद ने कहा कि जमशेदपुर में जल्द फ्लाइओवर का निर्माण शुरू किया जायेगा. जुगसलाई में फुट ओवरब्रिज बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सिद्धेश्वर चापड़ी के माइंस को भी जल्द खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें