जमशेदपुर : नाेटबंदी के कारण बहरागाेड़ा में स्थित वाणिज्य कर विभाग के चेकपाेस्ट में भारी वाहनाें की जांच पूरी तरह से बंद है. इससे अब तक 2.5 कराेड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान हाे चुका है. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियाें काे उम्मीद थी, कि एनएच टॉल प्लाजा पर टैक्स वसूली किये जाने संबंधी आदेश के साथ ही बहरागाेड़ा चेकपाेस्ट पर टैक्स-फाइन वसूलने संबंधी आदेश मिल जायेगा, लेकिन इस संबंध में काेई कार्रवाई सरकार ने नहीं की.
दो चेकपोस्ट से प्रतिदिन होीता था 4-4 लाख का वसूली.
बहरागाेड़ा में दाे चेकपाेस्ट पर काम होता है. दाेनाें से प्रतिदिन 4-4 लाख से अधिक का राजस्व कर व जुर्माना के रूप में झारखंड सरकार काे प्राप्त हाेता है. नाेटबंदी के बाद सरकार ने अगले आदेश तक किसी तरह की वाहन जांच नहीं करने का आदेश वाणिज्य कर विभाग काे दिया था, जिसके बाद वाणिज्य कर आैर डीटीआे कार्यालय की टीमाें ने वहां जांच स्थगित कर दी. ऐसी स्थिति में प्रतिदिन भारी वाहन माल लेकर बिना किसी राेकथाम के वहां से पार हाे रहे हैं.
इंट्रीग्रेटेड चेकपाेस्ट के लिए दाे स्थलों का चयन
बहरागाेड़ा में वाणिज्य कर विभाग द्वारा बनाये जानेवाले इंट्रीग्रेटेड चेकपाेस्ट के लिए दाे स्थलाें का चयन कर अंचल अधिकारी ने अपनी रिपाेर्ट भेज दी है. अब इनके संबंध में विस्तृत जानकारी आयुक्त स्तर से वाणिज्य कर विभाग प्राप्त करेगा, जिसके बाद कम विवादित एक स्थल का चयन कर अधिग्रहण आदि की कार्रवाई की जायेगी.