जमशेदपुर: टाटा स्टील की स्थिति में सुधार हो रहा है. नौमाही रिजल्ट से हमारा विश्वास मजबूत हुआ है. उम्मीद है अंतिम तीन माह का रिजल्ट भी बेहतर होगा. ये बातें टाटा स्टील के ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने कहीं. वे मेडिका अस्पताल के उद्घाटन के वक्त पत्रकारों से बात कर रहे थे.
ग्लोबल आरएंडडी पर चल रहा काम. श्री चटर्जी ने कहा कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर तेजी से काम चल रहा है. ग्लोबल आरएंडडी सेक्शन यूरोप में काम कर रहा है, जिसका लाभ भारत से लेकर यूरोप तक के उत्पादन में मिल रहा है. टाटा स्टील यूरोप का बेहतर रिजल्ट सामने आया है. देश में चेन्नई और हैदराबाद में रेल लाइन बनाने के लिए टाटा स्टील यूरोप को बड़ा टेंडर मिला है.
आने वाला समय यूरोपीय संयंत्र का होगा. श्री चटर्जी ने बताया कि यूरोपीय कंपनी में काफी घाटा और विपरीत परिस्थितियां थीं. यूरोप अब मंदी के दौर से उबरने लगा है. टाटा स्टील यूरोप का संयंत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है.