19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में बैंक मैनेजर, 30 घंटे से हो रही पूछताछ

जमशेदपुर. डिमना के मधुसूदन अपार्टमेंट स्थित डी चौधरी कॉम्प्लेक्स में हुई मंजू उर्फ दीपा व द्विज की हत्या के मामले में महिला के पति बैंक मैनेजर शशि कुमार को पुलिस हिरासत में रखकर उलीडीह थाने में लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, 30 घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को हत्याकांड का […]

जमशेदपुर. डिमना के मधुसूदन अपार्टमेंट स्थित डी चौधरी कॉम्प्लेक्स में हुई मंजू उर्फ दीपा व द्विज की हत्या के मामले में महिला के पति बैंक मैनेजर शशि कुमार को पुलिस हिरासत में रखकर उलीडीह थाने में लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, 30 घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को हत्याकांड का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. अबतक की जांच व घटनाक्रम से पुलिस इस हत्याकांड को टेंडर मर्डर मान रही है. पुलिस का मानना है कि मां-बेटे की हत्या सुपारी देकर करायी गयी है.

हत्या में पेशेवर अपराधी का हाथ है. वहीं, दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज में कैद दो संदिग्ध युवक की पहचान करने और तलाशने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सेल के साथ टीम का गठन किया है. पुलिस का मानना है कि फुटेज में कैद दोनों युवक जमशेदपुर के बाहर के बताये जा रहे हैं. पुलिस दोनों युवकों के पहनावे और बात करने के तरीकों को भी सामने रख कर जांच कर रही है. पुलिस संभवत: दोनों युवक को पश्चिम बंगाल की मान रही है. हालांकि शनिवार की देर रात तक दोनों संदिग्ध युवकों क बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी.

वहीं दूसरी ओर सिटी एसपी प्रशांत आनंद और पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा शशि कुमार और फ्लैट के गार्ड से शनिवार की देर रात कर अलग अलग बिंदुओं पर पूछताछ की. पुलिस ने शशि कुमार की ससुराल और उनके गांव में रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है. उनकी पत्नी मंजू से परिवार के किन-किन लोगों को लगाव था, परिवार में किनसे बातचीत नहीं होती थी, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की है. इसके अलावा शशि कुमार की संपति और बैंक खाते के बारे में भी जानकारी ली गयी है. वह मंजू को कब-कब और कितने पैसे भेजते थे, उनका कहां-कहां प्रोपर्टी है, ससुराल और गांव कब -कब आना-जाना होता था, उसके बारे में भी पुलिस ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें