Advertisement
राशनिंग ऑफिस का छज्जा टूटकर गिरा, एक जख्मी
जमशेदपुर : साकची पुराना कोर्ट स्थित राशनिंग अॉफिस के मुख्य गेट के समीप छज्जा का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिरा. इससे बर्मामाइंस के राजेश कुमार घायल हो गये है. उन्हें पैर में चोट लगी हैं. यह घटना बुधवार सुबह 10.15 बजे की है. जख्मी युवक एपीएल राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए […]
जमशेदपुर : साकची पुराना कोर्ट स्थित राशनिंग अॉफिस के मुख्य गेट के समीप छज्जा का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिरा. इससे बर्मामाइंस के राजेश कुमार घायल हो गये है. उन्हें पैर में चोट लगी हैं. यह घटना बुधवार सुबह 10.15 बजे की है.
जख्मी युवक एपीएल राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए राशनिंग अॉफिस में जा रहे थे. जख्मी राजेश को लोग प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गये. छज्जा का प्लास्टर समेत ढलाई मेटेरियल के गिरते ही मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने जर्जर भवन में कार्यालय संचालन पर नराजगी जतायी.
बिल्डिंग में पांच विभागों के हैं कार्यालय
राशनिंग अॉफिस के दो मंजिला बिल्डिंग में राशनिंग अॉफिस के अलावा आइटीडीए अॉफिस, बंदोबस्त अॉफिस, राष्ट्रीय बचत अॉफिस, टाटा लीज अॉफिस का भी कार्यालय है. सभी कार्यालयों का कॉमन मुख्य द्वार है, इसमें छज्जा गिरने की घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement