जमशेदपुर : कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव में बैलेट पेपर पर मतदान कर विद्यार्थी अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. सभी छह पद के लिए अलग-अलग रंग का बैलेट पेपर होगा. मतदान बॉक्स का रंग एक समान होगा. वहीं इस बार चुनाव में नोटा का भी विकल्प रखा गया है. इससे पूर्व पिछले वर्ष छात्र संघ चुनाव में यह विकल्प नहीं था. आगामी 20 सितंबर को कॉलेज व 24 सितंबर को विश्वविद्यालय स्तर का चुनाव होगा.
आसन्न छात्र संघ चुनाव को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें उक्त बिंदुओं पर विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये. चुनाव की अधिसूचना के साथ ही सभी कॉलेजों में आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही अब कॉलेज परिसर में विद्यार्थी किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं करा सकते हैं. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार चुनाव की सारी प्रक्रिया पिछले साल की तहत ही पूरी की जायेगी.
बैठकप्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्क्षता में हुई. इसमें सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, डीएसजब्ल्य प्रो एके उपाध्याय, प्रॉक्टर डॉ एके झा, कुलसचिव डॉ एससी दास, टाटा कॉलेज की प्रचार्या कस्तुरी बोयपाई, समेत चुनाव कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.