Advertisement
महिला बैंककर्मी की हत्या कर नाले में फेंका
जमशेदपुर : बारीडीह जाहेराटोला निवासी बैंक कर्मी अनीता बेसरा (28) की हत्या कर दी गयी. वह गोलमुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क थी. पुलिस ने रविवार सुबह जाहेराटोला से बिरसानगर (विजया गार्डेन) जाने वाले मार्ग में बने नाले से उसका शव बरामद किया. उसके शरीर का कपड़ा (मैक्सी) पानी के बहाव के कारण गर्दन […]
जमशेदपुर : बारीडीह जाहेराटोला निवासी बैंक कर्मी अनीता बेसरा (28) की हत्या कर दी गयी. वह गोलमुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क थी. पुलिस ने रविवार सुबह जाहेराटोला से बिरसानगर (विजया गार्डेन) जाने वाले मार्ग में बने नाले से उसका शव बरामद किया. उसके शरीर का कपड़ा (मैक्सी) पानी के बहाव के कारण गर्दन में फंसा हुआ था. बायीं अांख के ऊपर चोट के निशान हैं. सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी केएन मिश्रा पहुंचे और मामले की जांच की. युवती के कमरे से कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं. इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं. इधर, लाश मिलने के बाद पुलिस को अनीता की मां ने दुष्कर्म की बात कही है, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
इस संबंध में टाटा स्टील से सेवानिवृत्त अनीता के पिता भागीरथी बेसरा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में पड़ोसी बबलू माझी और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीन सितंबर को निकली थी पानी भरने. भगीरथी बेसरा ने बताया कि अनीता ने एक माह पूर्व बैंक में नौकरी ज्वाइन की थी. तीन सितंबर को बैंक नहीं गयी थी. सुबह में वह पानी लाने बबलू माझी के घर के सामने गयी थी. आखिरी बार पानी लेकर वह 10 बजे घर आयी और फिर पानी लेने गयी तो नहीं लौटी. रात तक कई जगहों पर खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. रविवार को सुबह बबलू माझी की पत्नी फूलमनी माझी ने घर पर आकर सूचना दी कि अनीता का शव नाला में पड़ा है. बेटी का शव पत्थर से लटका पड़ा पाया.
बैंक कर्मचारी अनीता की हत्या की गयी है. परिजनों को किसी पर शकनहीं है. युवती के मोबाइल फोन व अन्य निजी कारणों पर जांच की जा रही है. युवती के कमरे से कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं. पूछताछ में जानकारी मिली है कि अनीता को उसकी बहनें ज्यादा दोस्ती करने से मना करती थी. कई बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. प्रशांत आनंद, सिटी एसपी.
30 फीट तक शव के घसीटे जाने के निशान
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि अनीता का शव 30 फीट की दूरी तक घसीटकर नाली तक ले जाया गया. इसके बाद कोई निशान नजर नहीं आया. अनीता के घर से 10 मीटर की दूरी से यह निशान नाली तक देखने को मिला. पुलिस मान रही है कि अनीता का हत्यारा शातिर है और वह पूर्व से परिचित हो सकता है. पुलिस निजी कारणों पर भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement