7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी पुत्रों की पिटाई

भाजपा नेता डीडी ित्रपाठी ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. जमशेदपुर : गोपेश्वर पार्क में पांच सितंबर को प्रस्तावित टेल्को गेट मार्च की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे टाटा मोटर्स से निष्कासित कर्मचारी पुत्रों राजपाल सिंह समेत लाठी-डंडे से […]

भाजपा नेता डीडी ित्रपाठी ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.
जमशेदपुर : गोपेश्वर पार्क में पांच सितंबर को प्रस्तावित टेल्को गेट मार्च की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे टाटा मोटर्स से निष्कासित कर्मचारी पुत्रों राजपाल सिंह समेत लाठी-डंडे से लैस 40 लोगों ने मारपीट की. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी को भी जान से मारने की धमकी दी गयी. श्री त्रिपाठी के बयान पर इस संबंध में टेल्को थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें निष्काषित कर्मचारी पुत्रों की पिटाई व श्री त्रिपाठी को धमकी दिये जाने की बात कही है. श्री त्रिपाठी ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे.
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक रविवार को निष्कासित कर्मचारी पुत्र बैठक कर रहे थे उसी वक्त टाटा मोटर्स कंपनी के राजपाल सिंह के नेतृत्व में आये लोगों ने मारपीट की. साथ ही भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी को भी धमकी दी गयी. घटना की शिकायत टेल्को थाने में करने पर पुलिस कार्रवाई का अाश्वासन मिला.
जब वहां से सभी अपने घर जाने लगे तो टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल के समीप कंपनी के राजपाल सिंह, राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी पुत्र देवाशीष दास और सुजय खेरमाई को गाड़ी से गिरा कर लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया. बाद में थाना पहुंच कर भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने इसकी शिकायत की. यहां कुछ देर तक श्री ित्रपाठी के नेतृत्व में निष्कासित कर्मचारी पुत्रों व राजपाल सिंह के साथ के लोगों के साथ बहस हुई जिसके बाद पुलिस के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ.
इस संबंध में कंपनी प्रवक्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. रविवार की वजह से कंपनी बंद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें