जमशेदपुर : जिला आपूर्ति विभाग द्वारा जिले के सभी 1167 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की प्रखंडवार दो दिवसीय ट्रेनिंग का शिड्यूल तय कर दिया गया है. 29 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक अलग-अलग प्रखंड व निकायों में ट्रेनिंग दी जायेगी. अगले माह से जिले के सभी राशन दुकानों में हैंड हेल्ड डिवाइस( ई पॉश मशीन) से खाद्यान्न वितरण किया जायेगा जहां उपभोक्ता के आधार नंबर इंट्री के आधार पर अंगूठे के दबाव बनाने के बाद ही खाद्यान्न मिल पायेगा.
मशीन में दुकानदार अौर उससे जुड़े सभी उपभोक्ताअों का आधार नंबर के साथ इंट्री रहेगी अौर इंट्री के बाहर वालों को खाद्यान्न नहीं मिल पायेगा. इसके लिए सभी राशन दुकानदारों को ई पॉश मशीन दिया जायेगा अौर मशीन के संचालन की ट्रेनिंग दी जायेगी. रांची से टीम आकर दुकानदारों को मशीन व उसके इस्तेमाल की ट्रेनिंग देगी. ट्रेनिंग के लिए सभी बीडीअो को 50-50 हजार रुपये का उप आवंटन दिया गया है.