वहीं चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन उपाध्यक्ष डीके दत्ता राय अौर तत्कालीन पांच कमेटी मेंबरों में एके गुप्ता, अरूपम गुहा, एसके पांडेय, जीजे मिंज अौर एसएन राम का नामांकन रद्द हो गया है. गौरतलब हो कि झारखंड सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1935 व संशोधित अधिनियम 2015 की नियमावली की धारा 14 (8) के अनुसार कोई भी सदस्य लगातार दो बार ही सदस्य हो सकता है. उक्त नियम के कारण डीके दत्ता राय समेत छह उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया.
Advertisement
दिलिथ कैसल्टन निर्विरोध, घोषणा बाद में
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के 11 सदस्यों के पद चुनाव में एक पद पर टाटा स्टील की पदाधिकारी रही दिलिथ कैसल्टन निर्विरोध हो चुकी हैं. स्क्रूटनी के बाद स्थिति स्पष्ट हुई. हालांकि चुनाव जीतने की विधिवत घोषणा नामांकन के आपत्ति दावा व नाम वापसी प्रक्रिया के बाद की जायेगी. वहीं चुनाव लड़ने वाले […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के 11 सदस्यों के पद चुनाव में एक पद पर टाटा स्टील की पदाधिकारी रही दिलिथ कैसल्टन निर्विरोध हो चुकी हैं. स्क्रूटनी के बाद स्थिति स्पष्ट हुई. हालांकि चुनाव जीतने की विधिवत घोषणा नामांकन के आपत्ति दावा व नाम वापसी प्रक्रिया के बाद की जायेगी.
इस संबंध में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी डॉ आरके मिश्रा ने भरे गये 34 नामांकन की स्क्रूटनी की अौर योग्य पाये गये 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इससे पूर्व मंगलवार को 11 कमेटी सदस्यों के लिए 34 लोगों ने नामांकन किया था. इनमें छह पद महिलाओं के लिए है, जबकि पांच पर महिला या पुरुष कोई लड़ सकता है. इस वर्ग के लिए 18 लोगों के नामांकन वैध पाये गये, जबकि महिला वर्ग में सामान्य कोटि चार पदों के लिए नौ और आदिवासी वर्ग से एक नामांकन वैध पाया गया. यहां बता दें कि सोसाइटी में महिलाओं के लिए छह पद आरक्षित हैं. इनमें एक पद आदिवासी, जबकि दूसरा दलित के लिए आरक्षित है, लेकिन आदिवासी महिला पद के लिए अब तक एक ही नामांकन हुआ है, लेकिन दलित वर्ग से किसी ने नामांकन नहीं हुआ है, इस कारण आदिवासी महिला उम्मीदवार के रूप में दिलिथ कैसल्टन का निर्विरोध निर्वचन तय हुआ. मालूम हो कि जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी का चुनाव चार सितंबर 2016 को निर्धारित है.
इनका नामांकन रद्द
डीके दत्ता राय- तत्कालीन उपाध्यक्ष
एके गुप्ता- कमेंटी मेंबर
अरूपम गुहा-कमेंटी मेंबर
एसके पांडेय-कमेंटी मेंबर
जीजे मिंज-कमेंटी मेंबर
एसएन राम-कमेंटी मेंबर
क्यों रद्द हुआ नामांकन
सोसाइटी संविधान के मुताबिक लगातार दो बार जीतने के बाद तीसरी बार नामांकन के कारण उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement