जमशेदपुर : निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक प्रगति नहीं के बराबर ही है. ऋण कैंप के दूसरे दिन शुक्रवार शाम तक जमशेदपुर अक्षेस में दूसरे कंपोनेंट के तहत बनाये जाने वाले आवास (ऋण देकर) में मात्र दस फॉर्म जमा हुए. लेकिन शुक्रवार देशव्यापी बैंक में हड़ताल होने के कारण ये फॉर्म जमा नहीं हो पाये.
इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जल्द बैंकों में ऋण के लिए फॉर्म जमा कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह जुगसलाई नगरपालिका में पहले दिन की तरह दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोई काम नहीं हुआ. खानापूर्ति के नाम पर कंपोनेंट 2 के लिए दो अौर कंपोनेंट 4 के लिए तीन लोगों को फॉर्म देने का काम किया गया है. इस संबंध में जुगसलाई नगरपालिका के सिटी मैनेजर राजनीशलाल ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी ने फॉर्म जमा नहीं किया है, चूंकि ऋण बांटने के लिए कैंप में किसी बैंक के नहीं आने के कारण स्थिति थोड़ी विपरीत थी.