जमशेदपुर : आदित्यपुर के आयडा परिसर में चल रहा नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज काॅरपोरेशन (एनएसआइसी) यानी भारतीय लघु उद्योग निगम का कार्यालय काफी जर्जर हो चुका है. यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. कार्यालय को न तो शिफ्ट करने की, न ही इसका नया भवन बनाने की कोशिश की जा रही है.
बिहार वित्त निगम का भवन था. यह भवन पहले बिहार वित्त निगम का था. इसका उदघाटन तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद ने किया था. झारखंड अलग राज्य होने के कुछ वर्ष बाद इस कार्यालय को बंद कर इसकी ऊपरी मंजिल पर एनएसआइसी का दफ्तर खोला गया. कार्यालय में चारों ओर गंदगी ही गंदगी है. छत हिल रहा, बाहर निकल आया है छड़. बिल्डिंग की छत हिल रही है और भवन जर्जर हो चुका है. लेकिन अब तक इसे शिफ्ट करने की कोशिश नहीं की गयी है.
