जमशेदपुर : टाटा टिस्कॉन सरिया बनाने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों को कंपनी ने राहत की घोषणा की है. टाटा स्टील की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि टाटा स्टील के कर्मचारी अगर अपना घर बनाने के लिए टाटा टिस्कॉन का इस्तेमाल करते है तो उनको पांच फीसदी की छूट दी जायेगी. खुद कर्मचारी अपने या अपने परिजन के नाम से लिये गये घर या जमीन पर निर्माण के लिए यह रॉड ले सकता है.
कर्मचारियों को पूरा बिल लाना होगा, जिसका भुगतान करने के बाद बिल को टाटा स्टील में जमा करना होगा, जिसके आधार पर 5 फीसदी की राशि वापस उनके वेतन के एकाउंट में भेज दी जायेगी. दस मीट्रिक टन से ज्यादा किसी कर्मचारी को यह सरिया नहीं मिलेगा जबकि कोई भी एक कर्मचारी या एक कर्मचारी का परिजन सिर्फ दो प्रोपर्टी के लिए यह डिस्काउंट ले सकते हैं और अगर कोई भी प्रोपर्टी में दो कर्मचारी हिस्सेदार होंगे तो उनको एक ही व्यक्ति को उक्त प्रोपर्टी पर डिस्काउंट मिलेगा. इसकी छूट पाने के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन ही आवेदन देना होगा.