22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 200 वाहनों की एक साथ होगी पार्किंग

जमशेदपुर:साकची में पार्किंग अौर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग स्टैंड तैयार हो गया है. जहां आज से पार्किंग हो सकेगी. जुस्को द्वारा बनाये गये इस पार्किंग स्टैंड की लंबाई पुराने बस स्टैंड से लेकर कोलकाता बाजार के सामने रोड पार तक है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, […]

जमशेदपुर:साकची में पार्किंग अौर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग स्टैंड तैयार हो गया है. जहां आज से पार्किंग हो सकेगी. जुस्को द्वारा बनाये गये इस पार्किंग स्टैंड की लंबाई पुराने बस स्टैंड से लेकर कोलकाता बाजार के सामने रोड पार तक है.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, टाटा स्टील के कॉरपोरेट चीफ ऋतुराज सिन्हा, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने नये पार्किंग स्थल का जायजा लिया. नक्शे के माध्यम से उपायुक्त को पूरे पार्किंग स्थल के बारे में बताया गया अौर जानकारी दी गयी कि यहां एक साथ 200 वाहन (जिनमें 60 चार चक्के (कार) एवं 140 दुपहिया) की एक साथ पार्किंग हो सकेगी.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पार्किंग शुक्रवार से ही शुरू कर दी जाये, ताकि लोग पार्किंग स्थल से अवगत हो सकें. निरीक्षण के दौरान जुस्को के प्रोजेक्ट अॉफिसर ने पार्किंग स्टैंड की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी. पार्किंग स्टैंड का निर्माण जुस्को द्वारा किया गया है तथा संचालन जेएनएसी द्वारा निविदा के माध्यम से किया जायेगा. पार्किंग स्टैंड को जेएनएसी के सुपुर्द किया जायेगा. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के रांची बैठक में जाने के कारण सुपुर्द की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेएनएसी द्वारा निविदा निकाली जायेगी अौर बिष्टुपुर पार्किंग प्लान के तय रेट के अनुसार पार्किंग शुरू करायी जायेगी. डीसी ने साकची पोस्ट अॉफिस के पीछे बनने वाले मिनी बस स्टैंड स्थल का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें