Advertisement
मानगो में घंटों गुल रही बिजली
जमशेदपुर : रविवार को हल्की आंधी में 33 केवी के हाइटेंशन तार का इंश्यूलेटर खराब हो गया. इस कारण दोपहर ढाई बजे से लेकर रात तक मानगो में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इंश्यूलेटर बदलने के बाद रात में बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया […]
जमशेदपुर : रविवार को हल्की आंधी में 33 केवी के हाइटेंशन तार का इंश्यूलेटर खराब हो गया. इस कारण दोपहर ढाई बजे से लेकर रात तक मानगो में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इंश्यूलेटर बदलने के बाद रात में बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मेन लाइन ब्रेक डाउन न हो, इसपर ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है. शेडिंग आवर में फॉल्ट दूर करने की रणनीति बनायी गयी है, ताकि आम उपभोक्ता को ज्यादा परेशानी न हो.
कदमा उलियान में तीन इंश्यूलेटर खराब : कदमा रामजनमनगर स्थिति टॉल ब्रिज के समीप 33 केवी हाइटेंशन तार में तीन इंश्यूलेटर खराब हो गया. इससे कदमा भाटिया बस्ती, उलियान, रामनगर, रामजनमनगर श्यामनगर, हाड़गोदाम अौर मरीन ड्राइव से सटी बस्तियों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. इंश्यूलेटर बदलने के उपरांंत देर शाम तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो पायी. यह जानकारी करडीह सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ एनके मित्रा ने दी.
मानगो मंडल भाजपा की बैठक में बिजली समस्या पर चर्चा शंकोसाई कुशवाहा सामुदायिक भवन में मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश साव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली-पानी समस्या पर जोर दिया गया. बैठक में बूथ अध्यक्ष, जोन प्रभारियों के नाम को जोड़ने तथा बैथ मैनेजमेंट को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा ने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताअों को अवगत कराया. बैठक में कन्हैया अोझा, संजय सिंह, संतोष सिंह चौहान, दुर्गा दत्ता, एसके पाल, छोटे लाल सिंह, अभिषेक पांडेय, प्यारे साव, रेणु सिन्हा, सुशीला शर्मा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement