जमशेदपुर: बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना में बार-बार आ रहे विरोध से निपटने के लिए सरकार कार्य स्थल पर रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती करेगी. फोर्स की मौजूदगी में कार्य को पूरा कराया जायेगा. लगभग 237 करोड़ वाली योजना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थल को लेकर ग्रामीणों का विरोध है. विरोध को दूर करने के लिए सीओ व एसडीओ के स्तर पर पांच बार बुलायी गयी वार्ता विफल रही है.
दोनों जलापूर्ति योजनाओं का काम अकारण रोकने वाले के खिलाफ अब प्रशासन सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायेगा. ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन विरोध करने वाले लोगों के नामों की सूची बनाने के साथ ही वीडियोग्राफी भी करायेेगा.
13 मई को डीसी अॉफिस का घेराव अौर प्रदर्शन : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के बाद काम शुरू नहीं करना है, यह प्रशसान की अक्षमता है. इसके खिलाफ 13 मई को डीसी अॉफिस क घेराव अौर प्रदर्शन किया जायेगा अौर जलापूर्ति का काम जल्द शुरू कराने की मांग करेगा.
मानगो : बाबूडीह बस्ती में पेयजल संकट
जमशेदपुर. बाबूडीह बस्ती में उत्पन्न पेयजल संकट को लेकर शुक्रवार को बस्तीवासियों ने सभा की. लोगों का कहना था कि बाबूडीह बस्ती में 12 चापाकल हैं, जिसमें से दस खराब है. बस्तीवासियों ने इसके लिए आंदोलन का निर्णय लिया है.