जमशेदपुर. एसपीजी की टीम ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं अन्य अधिकारियों के साथ सोनारी एयर पोर्ट का जायजा लिया. एयर पोर्ट में जंगल-झाड़ी देख कर एसपीजी के अधिकारियों ने पूछा कि एयरपोर्ट में जंगल-झाड़ी क्यों है.
एसपीजी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं एयर पोर्ट के अधिकारियों को झाड़ी हटाने का निर्देश दिया है. जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ एयर पोर्ट का मुआयना करने पहुंचे एसपीजी के अधिकारी झाड़ी के अंदर तक जाकर अंदर की स्थिति को देखा अौर उसे हटाने का निर्देश दिया. एसपीजी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर जेआरडी तक कहां-कहां मोड़ हैं, कहां चौराहे हैं, एयर पोर्ट से जेआरडी की दूरी क्या है, कहां-कहां घर हैं, सारा देखा.
निगरानी का निर्देश. रांची से पहुंची विशेष शाखा की आइजी तदाशा मिश्रा ने एसएसपी समेत जिला पुलिस के अधिकारियों अौर विशेष शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने वाले राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दलों के बारे में जानकारी ली तथा कार्यक्रम का विरोध करने वाले लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया.
