जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास सोमवार की रात महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद काफी हल्ला मचाने के बाद एमजीएम अस्पताल की नर्सें मौके पर पहुंच कर नवजात और मां को लेबर रूम ले गईं. गोलमुरी तेजा कॉलोनी निवासी नुसरत बेगम सुबह डॉक्टर को दिखाने के लिए एमजीएम अस्पताल आयी थीं.
डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही. रात में अचानक से दर्द होने पर परिवार वाले उन्हें एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन रजिस्ट्रेशन करवा ही रहे थे कि नुसरत ने काउंटर के पास ही बच्ची को जन्म दे दिया. परिवार के लोगों ने मदद के लिए हल्ला मचाना शुरू किया. लेकिन प्रसव होने तक गायनिक विभाग के एक भी कर्मचारी मौके पर नहीं आये. प्रसव के बाद डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा की स्थित बिल्कुल ठीक है.
