बागबेड़ा थाना में रात 11 बजे के लगभग कॉलोनी के लोग पहुंचे और घटना के विरोध में हंगामा किया. रात गुजारने के लिए लोगों ने थाना में हरिकीर्तन शुरू कर दिया. सूचना पाकर डीएसपी बीएन सिंह, जुगसलाई, परसुडीह व सुंदरनगर थाना प्रभारी पहुंचे और मामला शांत कराया. वहीं हिलव्यू कॉलोनी में पुलिस ने जाकर छानबीन की.
Advertisement
एमजीएम-बागबेड़ा: बागबेड़ा थाने में देर रात घटना के विरोध में होता रहा हंगामा, 50 हजार नकद समेत छह लाख के जेवर की चोरी
जमशेदपुर: शहर में एमजीएम हिलव्यू कॉलोनी और बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच में चोरी की दो अलग-अलग घटना को अंजाम दिया गया. दोनों के घर पर परिवार नहीं था. रात में लौटने पर घटना की जानकारी हुई. दोनों जगहों पर नकद 50 हजार समेत छह लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. हिलव्यू […]
जमशेदपुर: शहर में एमजीएम हिलव्यू कॉलोनी और बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच में चोरी की दो अलग-अलग घटना को अंजाम दिया गया. दोनों के घर पर परिवार नहीं था. रात में लौटने पर घटना की जानकारी हुई. दोनों जगहों पर नकद 50 हजार समेत छह लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. हिलव्यू कॉलोनी में चोरों ने एमजीएम अस्पताल के स्टाफ सांतनु कार को तथा बागबेड़ा रोड नंबर पांच निवासी श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के शिक्षक रंजीत शर्मा के घर को निशाना बनाया गया.
पीछे से घुसे चोर, पूरे घर को खंगाला. बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच निवासी रंजीत शर्मा की पत्नी बुधवार को खड़गपुर मायके गयी हुई है. रंजीत गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद किसी काम से साकची गये और होटल में खाना खाकर रात 10 बजे के लगभग अपने घर लौटे. मेन गेट का लॉक खोकर अंदर जाने पर उन्होंने कमरे में सामान बिखरा पाया. तिजोरी से चोरों ने नकद 20 हजार समेत 3.50 लाख के आभूषण गायब थे. चोर दीवार फांदकर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे. घटना के बाद रात 11 बजे सभी थाना पहुंच गये और हंगामा करने लगे. बाद में डीएसपी ने पहुंच कर मामला शांत कराया.
हिलव्यू में ग्रील तोड़कर घुसे चोर
हिलव्यू कॉलोनी निवासी सांतनु दिन में एमजीएम कॉलेज ड्यूटी पर चले गये. उनकी पत्नी घर में ताला बंद कर गोविंदपुर मायके चली गयी. गुरुवार की रात में वह अपने घर लौटे. उन्होंने मेन गेट में लगे ताला को खोला, तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. छानबीन में देखा कि चोर पीछे खिड़की की छिटकनी तोड़ उसमे लगे ग्रिल को उखाड़ कर अंदर घुसे. चोरों ने कमरे में अलमीरा से बच्चों की फीस का 25 हजार रुपये समेत दो सेट गले का हार, अंगूठी, चेन व अन्य कई सामान चोरी कर ले गये. पुलिस ने लक्ष्मण नामक युवक को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement