18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां शैलपुत्री की आराधना में जुटे श्रद्धालु

मां शैलपुत्री की आराधना में जुटे श्रद्धालु(फोटो साईं के नाम से सेव है)घोड़ाबांधा साईं मंदिर में नवरात्रि महोत्सव आरंभजमशेदपुर. घोड़ाबांधा स्थित साई परिवार विश्व सेवा संस्थान की ओर से श्री साईनाथ देवस्थानम परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई. इसके तहत आचार्य राजकुमार मिश्र के मार्गदर्शन में पूरे विधि-विधान […]

मां शैलपुत्री की आराधना में जुटे श्रद्धालु(फोटो साईं के नाम से सेव है)घोड़ाबांधा साईं मंदिर में नवरात्रि महोत्सव आरंभजमशेदपुर. घोड़ाबांधा स्थित साई परिवार विश्व सेवा संस्थान की ओर से श्री साईनाथ देवस्थानम परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई. इसके तहत आचार्य राजकुमार मिश्र के मार्गदर्शन में पूरे विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की गयी, जिसमें मुख्य यजमान रामलाल पांडेय ने सारी विधियां संपन्न कीं. प्रातः 7ः00 बजे से आरंभ अनुष्ठान के तहत सर्वप्रथम गौरी-गणेश का पूजन हुआ, जिसके बाद भक्तों द्वारा भी कलश स्थापना हेतु संकल्प कराया गया. इसके पश्चात माता शैलपुत्री की आराधना हुई एवं चंडीपाठ किया गया. अंत में भक्तों द्वारा पुष्पांजलि के पश्चात माता की आरती हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. इसी के साथ आज का पूजानुष्ठान संपन्न हुआ. कल प्रातः 7ः00 बजे से माता ब्रह्मचारिणी की आराधना होगी. आज के अनुष्ठान में संस्था के चेयरमैन राजीव कुमार, अध्यक्ष अनूप रंजन, ट्रस्टी नूतन कुमारी, रश्मि नारायण, बिजय सिंह, शिखा रॉयचौधरी, दुर्गा घोषचौधरी, सुदर्शन महतो, सी उदय भास्कर, चन्द्रशेखर सिंह आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel