पूर्वी सिंहभूम के सभी थाना प्रभारियों से लाइसेंसी हथियार जमा व सत्यापन करने की रिपोर्ट के आधार पर बनी सूची
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के तहत लाइसेंसी हथियारों के जमा करने की निर्धारित समय-सीमा समाप्त हो चुकी है. जिले में ऐसे 78 लाइसेंसधारी सामने आये हैं, जिन्होंने अब तक अपने हथियार संबंधित थानों में जमा नहीं किये हैं. इस पर शनिवार को हुई जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मामला उठाया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आदेश का पालन नहीं करने वाले सभी लाइसेंसधारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश आर्म्स मजिस्ट्रेट को दिया. उनका जवाब मिलने के बाद नियमानुसार लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में यह भी बताया गया कि चुनाव के दौरान हथियार जमा करने से छूट के लिए 100 से अधिक आवेदन आये थे. इनमें से केवल टाटा स्टील, टाटा ट्यूब, कुछ बैंक और एक-दो व्यक्तिगत मामलों को छूट प्रदान की गयी है. जबकि दो दर्जन से अधिक आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं. अस्वीकृत आवेदकों में राजनीतिक दलों के नेता, कारोबारी और समाजसेवी शामिल हैं. बैठक में डीसी श्री सत्यार्थी के साथ एसएसपी पीयूष पांडेय, आर्म्स मजिस्ट्रेट चंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.मालूम हो कि स्क्रीनिंग कमेटी ने जिले के सभी लाइसेंसधारियों को 28 अक्तूबर तक अपने हथियार संबंधित थाना में जमा करने का आदेश दिया था. सभी थाना प्रभारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही 78 ऐसे लाइसेंसधारकों की सूची तैयार की गयी है, जिन्होंने नियमों का पालन नहीं किया. फिलहाल इन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है और जवाब मिलने के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

