23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालकिन के नहाने जाने पर करती थी जेवर चोरी

मालकिन के नहाने जाने पर करती थी जेवर चोरीमामला : काशीडीह में जेवर चोरी करने के आरोप में महिला किरायेदार गिरफ्तार, जेवर बरामदवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरकाशीडीह लाइन नंबर एक, बगान नंबर चार निवासी टाटा मोटर्सकर्मी श्याम राव के घर से 2.50 लाख जेवर चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. मामले में श्याम राव की […]

मालकिन के नहाने जाने पर करती थी जेवर चोरीमामला : काशीडीह में जेवर चोरी करने के आरोप में महिला किरायेदार गिरफ्तार, जेवर बरामदवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरकाशीडीह लाइन नंबर एक, बगान नंबर चार निवासी टाटा मोटर्सकर्मी श्याम राव के घर से 2.50 लाख जेवर चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. मामले में श्याम राव की किरायेदार चंदनी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चांदनी की सूचना पर पुलिस ने साकची गुरुद्वारा बस्ती व सीतारामडेरा से चोरी के जेवर बरामद कर लिया है. श्याम राव के बयान पर चांदनी देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने चांदनी देवी को जेल भेज दिया है. चांदनी देवी ने पुलिस को बताया है कि श्याम राव जब ड्यूटी चले जाते थे तथा सुबह में उनकी पत्नी जब नहाने बाथरूम जाती थी तो वह मौका पाकर उनके घर में घुसती और जेवर चोरी कर ले थी. पिछले दो माह से वह चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी. चोरी किये गये जेवर में सोने की चेन तीन पीस, अंगूठी तीन पीस, झुमका एक पीस, नथनी एक पीस, चांदी का सिक्का पांच पीस, पायल एक पीस शामिल हैं. ———-लालच ने बना दिया चोरपुलिस को चांदनी ने बताया है कि गर्भवती होने के दौरान वह श्याम राव के घर पर आना-जाना करती थी. उसे जानकारी थी कि अलमीरा की चाभी बॉक्स में रहती है. दाे माह पूर्व उसने मौका पाकर घर से चोरी की थी. इसके बाद उसने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति तंग हो गयी. उसने दोबारा घर में मौका पाकर चोरी की. चोरी किये गये जेवर को गुरुद्वारा बस्ती निवासी मनोरमा देवी से बंधक रखकर 17 हजार रुपये और सीतारामडेरा बस्ती में सुनी वर्मा के पास बंधक रख 2500 रुपये लिये थे. पुलिस ने सभी को बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें