पंचू मांझी के बयान पर सुंदरनगर थाना में जोपे मांझी उर्फ चोपे मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले के मुताबिक पंचू मांझी के पिता चोपे मांझी का 8 अक्तूबर 90 को पुड़ीहासा में निधन हो गया था. चोपे मांझाी ने जीवित रहते यूसीआइएल को जमीन दी थी, मरणोपरांत कंपनी द्वारा उनके उत्तराधिकारी को नौकरी व मुआवजा दिया गया.
कुछ माह पूर्व पंचू मांझी को जानकारी हुई कि उनके मृत पिता के नाम का फरजी प्रमाण पत्र बनाकर जोपे मांझी उर्फ चोपे यूसीआइएल में नौकरी कर रहा है. इसकी लिखित जानकारी पंचू मांझी ने यूसीआइएल को दी. उन्होंने यूसीआइएल को मृत पिता का सर्टिफिकेट भी दिया.
कंपनी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 6 फरवरी को वह सुंदरनगर के कदमा के पास खड़ा था. इस बीच जोपे मांझी आया और उसे धमकी दी. कहा कि वह ज्यादा लेटरबाजी न करे. विरोध करने पर मारपीट भी की. उसके द्वारा की गयी शिकायतवाद को वापस लेने का दबाव बनाया.