आदित्यपुर. डीजीपी के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने शपथ दिलायी. जिसमें सभी को समान रूप से न्याय दिलाने, महिला उत्पीड़न का विरोध करने, महिलाओं की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनने व कांडों का निष्पादन निष्ठा से करने की बातें कही गयी.
यूथ इंटक सरायकेला-खरसावां द्वारा घोड़ा बाबा मंदिर प्रांगण में समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी तिवारी ने किया.
जदयू की विजय वासनी पांडेय ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए डॉ रश्मि वर्मा को मेडिनोवा नर्सिंग होम में सम्मानित किया गया. एआइएमएसएस की ओर से आकाशवाणी चौक पर सभा की गयी. सभा को लिली दास, मालती देवी, अंजना भारती आदि ने संबोधित किया. मंडल भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष दुर्गा दास की ओर से रेलवेे फाटक काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वावलंबी बनने, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.