25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं छोटे अपार्टमेंट

जमशेदपुर: बाराद्वारी स्थित आकाश अपार्टमेंट में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के बाद छोटे अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. आसपास के कई अपार्टमेंट ऐसे हैं जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इसी कमजोरी का फायदा उठाकर चोर, डकैत या अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे […]

जमशेदपुर: बाराद्वारी स्थित आकाश अपार्टमेंट में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के बाद छोटे अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. आसपास के कई अपार्टमेंट ऐसे हैं जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इसी कमजोरी का फायदा उठाकर चोर, डकैत या अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.हालांकि घटना के बाद पुलिस भी गंभीरता दिखाती है और अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हैं.

आकाश अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में डकैती हुई, ठीक उसके बगल में अमिता अपार्टमेंट है जिसमें मात्र दो निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जो सुबह और रात में बारी-बारी से ड्यूटी करते हैं. भालूबासा और सीतारामडेरा में भी अपार्टमेंट की यही स्थिति है. अधिकांश अपार्टमेंट बिना सोसाइटी के संचालित हो रहे हैं. कुछ में सीनियर व्यक्ति को अपार्टमेंट की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया है. अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना भी गंभीर नहीं है. घटना के बाद ही पुलिस की सक्रियता नजर आती है. पुलिस सामान्य रूप से पेट्रोलिंग करती है. वहीं फ्लैटवासियों की माने तो अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर कभी उन लोगों ने पुलिस से शिकायत भी नहीं की है.

फ्लैट की सुरक्षा का जिम्मा सोसाइटी पर : एसएसपी
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि फ्लैट की सुरक्षा का जिम्मा उनकी सोसायटी के पदाधिकारियों पर है. सोसायटी के पदाधिकारियों को हर अपार्टमेंट के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, तैनात किये गये गार्ड द्वारा फ्लैट में जाने वाले बाहरी व्यक्ति का ब्योरा एक रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बड़े-बड़े अपार्टमेंट में इसका पालन किया जाता है, लेकिन छोटे अपार्टमेंट को चलाने वाली सोसायटी के पदाधिकारी ध्यान नहीं देते. कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि पुलिस हर अपार्टमेंट को सुरक्षा मुहैया कराये. बाराद्वारी की घटना के बाद सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि फ्लैट के नजदीक चौक-चौराहों को चिह्नित कर वहां टाइगर मोबाइल के जवानों को तैनात किये जायें, जो वहां की मूवमेंट पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें