जमशेदपुर: 86 बस्तियों के लोगों को पानी-बिजली का कनेक्शन देने को लेकर कानूनी पेंच फंसा हुआ है. इसमें लीज शर्तो का उल्लंघन करने का भी मामला बन सकता है.
इसको लेकर अब राज्य सरकार को लीज शर्तो का अनुपालन कराने के लिए नये सिरे से प्रयास करना होगा या कानूनी बाध्यता पेश करनी होगी. हाइकोर्ट के आदेश और सरकार के समझौते के बीच बस्तीवासी फंस गये हैं और नेता आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
महाधिवक्ता से राय लेगा जिला प्रशासन
86 बस्तियों में जुस्को का बिजली-पानी कनेक्शन देने के मुद्दे पर उत्पन्न वैध-अवैध के पेंच से निपटने के लिए जिला प्रशासन महाधिवक्ता से राय लेगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जुस्को