Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को घाटशिला प्रखंड के पावड़ा, बेलाजुरी ग्राम और धालभूमगढ़ के पानीजिया एवं जूगीसोल ग्राम में ओस्टियोआर्थराइटिस एवं बायोमित्र कैंप का आयोजन किया गया. इसमें ओस्टियोआर्थराइटिस के 413 तथा बायो मित्र के 290 मरीजों को आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक पद्धति से नि:शुल्क इलाज किया गया. कैंप में घाटशिला एवं धालभूमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सहित योग प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिले के सभी प्रखंडों के अलग-अलग ग्राम में पांच माह तक ओस्टियोआर्थराइटिस एवं बायोमित्र कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेष रूप से वृद्धजनों के सभी तरह की बीमारियों का इलाज आयुष पद्धति से मुफ्त किया जायेगा. इसी के क्रम में अगला कैंप पटमदा के बिररा, लावा तथा बोड़ाम के वोनगोई तथा वरीयादा में 11 अगस्त को कैंप लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

