16 अपराधियों के खिलाफ वारंट जारीसीसीए के तहत नहीं भरा रोजाना हाजिरी का बांडवरीय संवाददाता: जमशेदपुरक्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत रोजाना हाजिरी का बांड नहीं भरने वाले 16 अपराधियों के खिलाफ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने वारंट निर्गत किया है. जिनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. जिला पुलिस की अनुशंसा पर प्रशासन ने 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई शुरू करने के लिए बांड भरने का निर्देश दिया था. 38 में से दो अपराधी विभिन्न मामले में जेल में बंद हैं, जबकि 20 ने बांड भर दिया है. 16 अपराधियों ने बांड नहीं भरा, जिनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है.——————-जिनके खिलाफ वारंट जारी किया गयामो रॉनी उर्फ सादाब- जुगसलाई पुरानी बस्तीराकेश उपाध्याय उर्फ टाटा- निर्मल नगर सीतारामडेराचुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह- न्यू सीतारामडेरासंजय नाग उर्फ बोझा- देव नगर कुम्हारपाड़ाशेख वसीम उर्फ बच्चा- आजाद नगर रोड नंबर 5शेख जसीम उर्फ जसीम बच्चा- आजाद नगर रोड नंबर 5ब्रह्मानंद सामद उर्फ बापी सामद- बारीडीह दुनी रोडसाधन दास- आजाद बस्ती टेल्कोसादा दास उर्फ सादा चंद्र दास- जेम्को आजाद बस्तीराजू पासवान उर्फ राजू- निर्मल नगर दुमुहानीसुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका- जेम्को आजाद बस्तीरवि निषाद- बागुनहातु ए ब्लाकअजय पूर्ति- बागुनहातु ए ब्लाक रोड नंबर 2मो फिरोज उर्फ गिरि- जुगसलाई मिल्लत नगरभोला सांडिल – भुइयांडीह लाल भट्ठागोविंद पासवान उर्फ छोटू पासवान- सिदगोड़ा विजय नगर
BREAKING NEWS
Advertisement
16 अपराधियों के खिलाफ वारंट जारी
16 अपराधियों के खिलाफ वारंट जारीसीसीए के तहत नहीं भरा रोजाना हाजिरी का बांडवरीय संवाददाता: जमशेदपुरक्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत रोजाना हाजिरी का बांड नहीं भरने वाले 16 अपराधियों के खिलाफ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने वारंट निर्गत किया है. जिनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement