बहुत याद आयेगा जमशेदपुर (फोटो : 10 एबीभीपी-1 से 10 तक)अभाविप सील प्रकल्प के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत शहर आया पूर्वोत्तर का छात्र दल गुट्टूर रवानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतरराज्यीय छात्र जीवन (सील) प्रकल्प के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा के क्रम में शहर के तीन दिवसीय दौरे पर आया पूर्वोत्तर का छात्र दल रविवार को लौटा. इससे पूर्व इस दल ने घाटशिला रोड स्थित पीपला गांव का दौरा किया. परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उन्हें आगे की यात्रा गुट्टूर के लिए विदा किया. छात्र दल में शामिल पूर्वोत्तर के सात राज्यों के प्रतिनिधियों ने कहा कि तीन दिन के प्रवास के दौरान इस शहर में उन्हें जो अपनत्व व स्नेह मिला, उसे वे कभी भूल नहीं पायेंगे. पीपला गांव में उन्होंने टाटा स्टील के टीएसआरडीएस के सहयोग से संचालित महिलाओं के समूह से मुलाकात की. वे अपने परिश्रम की बदौलत काफी बेहतर काम कर रही हैं. वहीं ड्रॉपआउट व स्कूली बच्चों से भी उन्होंने बात की. उनके साथ नृत्य किये. वहां परंपरागत स्वागत, ग्रामवासियों के स्नेह ने झकझोर दिया. उन्होंने बताया कि तीन दिनों के प्रवास के दौरान वे जिस मेजबान परिवार में रहे, वहां उन्हें आंटी नहीं, मां मिली. भाई-बहन मिले. यह सब पाकर उन्हें जाने की इच्छा नहीं हो रही, जमशेदपुर, झारखंड व यहां के लोग उन्हें बहुत याद आयेंगे. मणिपुर के जॉय चंद्र राज, अरुणाचल के बसान त्यांग, मेघालय की मेनोका, अंडमान निकोबार के जसवंत लाल, त्रिपुरा के हरेंद्र व इस दल के को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सपन ने अपने अनुभव साझा किये. इन तीन दिनों में उन्होंने ग्रेजुएट कॉलेज, टाटा ग्रॉथ शॉप, एनआइटी जमशेदपुर, सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जुबिली पार्क, टाटा मोटर्स का भी भ्रमण किया. परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए शहर के गणमान्य लोग, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं, टीजीएस व टाटा मोटर्स समेत अन्य संस्थानों और शहरवासियों का सहयोग के लिए आभार जताया. कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार, डॉ पुष्कर बाला, विनोद तिवारी, प्रो विनय गुप्ता, डॉ बीडी सिन्हा, डॉ बीबी भुइयां, डॉ केके कमलेंदु, संजय तिवारी, अमिताभ सेनापति, सोनू ठाकुर, रवि प्रकाश सिंह, रोशन सिंह, प्रभात शंकर तिवारी, सुजीत कुमार, अखिलेश सिंह, अनीश कुमार, नीतीश कुमार, कोमल गुप्ता, स्नेहा कुमारी समेत परिषद के सभी कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
बहुत याद आयेगा जमशेदपुर (फोटो : 10 एबीभीपी-1 से 10 तक)
बहुत याद आयेगा जमशेदपुर (फोटो : 10 एबीभीपी-1 से 10 तक)अभाविप सील प्रकल्प के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत शहर आया पूर्वोत्तर का छात्र दल गुट्टूर रवानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतरराज्यीय छात्र जीवन (सील) प्रकल्प के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा के क्रम में शहर के तीन दिवसीय दौरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement