23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्वील्स में दिखा यंगस्तिान

ह्वील्स में दिखा यंगिस्तान फोटो दूबे जी अौर ह्वील्स 1,2 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा मोटर्स के टेल्को क्लब में शुक्रवार को वैसे युवाअों का जुटान हुआ जो दिमाग से इंजीनियर हैं, लेकिन दिल से कलाकार. जीइटी क्लब की अोर से ह्वील्स 2016 का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 8 बजे […]

ह्वील्स में दिखा यंगिस्तान फोटो दूबे जी अौर ह्वील्स 1,2 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा मोटर्स के टेल्को क्लब में शुक्रवार को वैसे युवाअों का जुटान हुआ जो दिमाग से इंजीनियर हैं, लेकिन दिल से कलाकार. जीइटी क्लब की अोर से ह्वील्स 2016 का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 8 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक आयोजन होते रहे, जिसमें शहर के बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. देर शाम इंडियन जैम प्रोजेक्ट ने तबला, गिटार अौर सिंथेसाइजर के जरिये क्लासिकल संगीत को थीम बेस्ड संगीत में पिरोया. ——–यंग माइंड है देश की ताकत शाम के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने दीप प्रज्विलत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उनके साथ जीइटी क्लब के अध्यक्ष मानस मिश्रा के साथ ही टाटा मोटर्स यूनियन के भी कई पदाधिकारी उपस्थित थे. एबी लाल ने कहा कि इससे यंग माइंड को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मौका मिलता है. यह देश की ताकत है. ———बच्चों ने दिखायी प्रतिभा कार्यक्रम की शुरुआत काइ पो चे से हुई. इसके तहत स्कूली बच्चों ने पतंग तैयार किया. इसके बाद वुगी वुगी नृत्य हुआ. रॉल ए कॉस्टर के जरिये बच्चों ने अपनी इंजीनियरिंग से जुड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वर्डामिंट के जरिये सबों ने अपनी ग्रुप डिस्कशन से जुड़ी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. शाम में चित्रांश अौर इलुमिनाटी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने फेस पेंटिंग की. इलुमिनाटी में उन्होंने स्क्रिप्ट लिखे. ————-स्पेशल बच्चों ने भी लिया हिस्सा : कार्यक्रम के दौरान खास तौर पर टेल्को स्थित आशा किरण स्कूल के स्पेशल बच्चों ने भी हिस्सा लिया. ——-कॉलेज की दोस्ती ने बनाया प्रोफेशनल आर्टिस्ट : इंडियन जैम प्रोजेक्ट अपने आप में संगीत की एक अलग धारा है. इसमें शास्त्रीय संगीत है तो नये युग का तड़का भी है. फ्यूजन से भरपूर यह हर संगीत प्रेमी के लिए फुलडोज है. यह कहा इंडियन जैम प्रोजेक्ट के सदस्य तुषार ने. उन्होंने बताया कि वे मुंबई के जय हिंद कॉलेज में पढ़ाई करते थे. संगीत से प्यार था. कॉलेज में ही समय अौर प्रथमेश से मुलाकात हुई. समय तलबा बजाता था, जबकि प्रथमेश बांसुरी व तुषार खुद की बोर्ड प्लेयर थे. तीनों ने एक टीम बनायी अौर शुरू हुई संगीत की नयी सनसनी को भारत के युवाअों तक पहुंचाने का दौर. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल अपनी संगीत को यू ट्यूब पर डाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें