राजनीति के गिरते स्तर पर जतायी चिंतातुलसी भवन में सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुर तुलसी भवन में शनिवार को सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज का आयोजन किया गया. इसमें जहां एक ओर राजनीति के गिरते स्तर व संसद की कार्यवाही ठप किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी वहीं अपनी रचनाओं के जरिये शायरों व कवियों ने जीवन के विविध पहलुओं को उभारने का प्रयास किया. आयोजन की शुरुआत डॉ नर्मदेश्वर पांडेय के भारतीय संस्कृति एवं सांस्कृतिक चेतना विषय पर प्रस्तुत विचार से हुई. इसके पश्चात हरिवल्लभ सिंह आरसी ने वर्तमान भारतीय राजनीति के गिरते स्तर एवं संसद ठप करने के विरोध में अपने विचार रखे. श्रीराम पांडेय भार्गव एवं कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी ने संयुक्त रूप से मंगलाचरण प्रस्तुत किया. बक्सर से आये ललित बिहारी मिश्र एवं शहर के शायर उदय प्रताप हयात ने भी अपनी रचनाएं सुनायीं. इनके अलावा मंजू ठाकुर, नीलिमा पांडेय, सुमन झा ने संस्कार गीत पेश किये. आयोजन में सभी ने लिट्टी का आनंद लिया. कार्यक्रम में रामनंदन प्रसाद, अरुण कुमार अरुणेंदु, शैलेंद्र पांडेय शैल, श्यामल सुमन, पंचानन सिंह तोमर, अरविंद विद्रोही, नीता चौधरी, धर्मचंद्र पोद्दार, संजय पाठक, श्यामलाल पांडेय, चंद्रकांत, विक्रमा सिंह देहदुब्बर, अमित रंजन पांडेय, रंजन भुइयां आदि सहित बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों एवं साहित्यसेवियों ने शिरकत की.
लेटेस्ट वीडियो
राजनीति के गिरते स्तर पर जतायी चिंता
राजनीति के गिरते स्तर पर जतायी चिंतातुलसी भवन में सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुर तुलसी भवन में शनिवार को सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज का आयोजन किया गया. इसमें जहां एक ओर राजनीति के गिरते स्तर व संसद की कार्यवाही ठप किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी वहीं अपनी रचनाओं के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
