चौथे नंबर पर एक्सएलआरआइ -देश के टॉप 25 बी स्कूलों की रैंकिंग जारीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर देश के टॉप 25 बी स्कूलों की रैंकिंग जारी की गयी है. एमबीए यूनिवर्स डॉट कॉम, बिजनेस टुडे, द वीक अौर आउटलुक की अोर से बी स्कूलों की रैंकिंग जारी की गयी है. एमबीए यूनिवर्स डॉट कॉम की अोर से जारी की गयी रैंकिंग में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को देश में चौथा जबकि बिजनेस टुडे, आउटलुक अौर द वीक ने एक्सएलआरआइ को तीसरा रैंक दिया है. हालांकि द वीक, बिजनेस टुडे अौर आउटलुक ने अपने सर्वे में आइआइएम बेंगलुरू को शामिल नहीं किया था. इस वजह से एक्सएलआरआइ की रैंकिंग थर्ड रही. पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट अहमदाबाद काबिज है. इस बार रैंकिंग में उलटफेर करते हुए आइआइएम कलकत्ता की टीम दूसरे व आइआइएम बेंगलुरू की टीम तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर एक्सएलआरआइ है. वहीं, निजी क्षेत्र में एक्सएलआरअाइ ने पहले स्थान पर कब्जा जमाये रखा है. उक्त रैंकिंग जारी करने से पूर्व सभी बी स्कूलों को एडमिशन कट अॉफ, फैकल्टी, प्लेसमेंट, इंफ्रास्टक्चर, स्थायी शिक्षक, शिक्षकों का अौसत वेतन, आधारभूत संरचनाअों समेत अलग-अलग कई मापदंडों पर परखा गया. वहीं, आइअाइएम रांची देश के टॉप 25 बी स्कूलों में भी जगह नहीं बना पाया. उसे 27वां स्थान हासिल हुआ है. ————–ये रहे टॉप 10 ( एमबीए यूनिवर्स डॉट कॉम ) 1. आइआइएम अहमदाबाद 2. आइआइएम कलकत्ता 3. आइआइएम बेंगलुरू 4.एक्सएलआरआइ जमशेदपुर 5.आइआइएम लखनऊ 6.एमडीआइ गुड़गांव 7.एसपी जैन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई 8.फैकल्टी अॉफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली 9.आइआइएम कोझीकोड 10.एनएमआइएमएस मुंबई
लेटेस्ट वीडियो
चौथे नंबर पर एक्सएलआरआइ
चौथे नंबर पर एक्सएलआरआइ -देश के टॉप 25 बी स्कूलों की रैंकिंग जारीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर देश के टॉप 25 बी स्कूलों की रैंकिंग जारी की गयी है. एमबीए यूनिवर्स डॉट कॉम, बिजनेस टुडे, द वीक अौर आउटलुक की अोर से बी स्कूलों की रैंकिंग जारी की गयी है. एमबीए यूनिवर्स डॉट कॉम की अोर […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
