मुसाबनी, पोटका, घाटशिला में उच्च क्वालिटी के कॉपर मिले- एमइसीएल व मेकॉन ने सौंपी रिपोर्ट, नये सिरे से होगा इ-ऑक्सनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुसाबनी, पोटका, घाटशिला समेत आसपास के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता (हाइ क्वालिटी) के कॉपर पाये गये हैं. कॉपर की क्वालिटी और डिपॉजिट को लेकर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट दी गयी है. राज्य सरकार नये सिरे से कॉपर माइंस का ब्लॉक बनाने का काम कर रही है. मेकॉन और माइनिंग एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमइसीएल) की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया जा रहा है. इ-ऑक्सन के माध्यम से इन खदानों का सेटलमेंट किया जायेगा. 24 मिलियन टन डिपोजिट पाया गयाएमइसीएल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यांगबिल के आसपास 15.74 मिलियन टन का एक डिपॉजिट है, जबकि 8.79 मिलियन टन का एक और डिपॉजिट है. मुसाबनी की पुरानी माइंस में काफी कुछमुसाबनी की हिंदुस्तान कॉपर माइंस समेत आसपास की माइंस में काफी कॉपर होने की बात कही गयी है. हालांकि इन खदानों को यह कहते हुए बंद कर दिया गया था कि यहां कम संभावनाएं हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर पुरानी माइंस नये सिरे से खोली जायेंगी. इ-ऑक्सन से होगा सेटलमेंट : माइनिंग ऑफिसरमेकॉन और एमइसीएल की रिपोर्ट सौंपी चुकी है. ब्लॉक बनाने का काम मुख्यालय के स्तर पर चल रहा है. इसका काम पूरा होने के बाद ही इ-ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुसाबनी, पोटका, घाटशिला में उच्च क्वालिटी के कॉपर मिले
मुसाबनी, पोटका, घाटशिला में उच्च क्वालिटी के कॉपर मिले- एमइसीएल व मेकॉन ने सौंपी रिपोर्ट, नये सिरे से होगा इ-ऑक्सनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुसाबनी, पोटका, घाटशिला समेत आसपास के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता (हाइ क्वालिटी) के कॉपर पाये गये हैं. कॉपर की क्वालिटी और डिपॉजिट को लेकर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट दी गयी है. राज्य सरकार नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement