जमशेदपुरः घाघीडीह मौजा में बालिका उच्च विद्यालय खोलने की मांग को लेकर गुरुवार से यूथ डिबेट सोसाइटी ने प्रखंड कार्यालय (जमशेदपुर) परिसर में बेमियादी धरना आरंभ किया.
धरना में आनंद महतो, रवींद्र मुर्मू, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष उत्तम सरदार, बिरसा हेंब्रम, सुपाई सोरेन, मुखिया सुनील सरदार, पंचायत समिति सदस्य चतुर हेंब्रम, उपमुखिया- सोना देवी, लखन सोरेन शामिल हुए. वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता सुबोध सिंह सरदार, आजसू के संगठन सचिव चुनका मार्डी, मुखिया कान्हू मुर्मू, मुखिया कालीदास टुडू, मुखिया भरत जोरा आदि ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया. केवल तीन उत्क्रमित विद्यालयत्रसोसाइटी के सुशील खां के मुताबिक घाघीडीह, बागबेड़ा और कीताडीह मौजा में 27 प्राइमरी स्कूल है. इनमें तीन को उत्क्रमित किया गया है. मगर हाई स्कूल एक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. राजेंद्र विद्यालय में खोला जाना है हाइ स्कूलत्रइधर महानगर विकास समिति के सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजेंद्र विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई होनी है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पहल भी की गयी है. मगर अब तक आरंभ नहीं हो पाया है .
यहां हाइ स्कूल के लिए पर्याप्त जगह है.