30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर शहीदों की याद में 13 को विजय दौड़

वीर शहीदों की याद में 13 काे विजय दौड़6 सेना उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले वीर दिवस के अवसर पर 13 दिसंबर काे साेनारी स्थित आर्मी कैंप से विजय दाैड़ का आयाेजन होगा. प्रातः साढ़े छह बजे आर्मी कैंप सोनारी के ग्राउंड से सेना के कमांडिंग अधिकारी कर्नल सौरभकांत शर्मा […]

वीर शहीदों की याद में 13 काे विजय दौड़6 सेना उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले वीर दिवस के अवसर पर 13 दिसंबर काे साेनारी स्थित आर्मी कैंप से विजय दाैड़ का आयाेजन होगा. प्रातः साढ़े छह बजे आर्मी कैंप सोनारी के ग्राउंड से सेना के कमांडिंग अधिकारी कर्नल सौरभकांत शर्मा फ्लैग ऑफ करेंगे. पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के बैनर तले विजय दिवस समारोह समिति की एक बैठक रविवार काे आयाेजित की गयी. संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि वीर सप्ताह के दौरान जिन विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा को अंतिम स्वीकृति दी गयी है, इसमें सबसे अहम विजय दौड़ है. विजय दाैड़ के सफल आयाेजन काे लेकर पांच सदस्यों की टोली बनायी गयी है. इसमें मनोज ठाकुर, विजेेंद्र सिंह, शिवशंकर चक्रवर्ती, अजय कुमार सिंह व प्रमोद कुमार को जिम्मेदारी साैंपी गयी है. आयाेजन में युवाआें-विद्याथिर्याें काे जाेड़ने के लिए सभी विद्यालयों, विभिन्न सामाजिक संस्थानों और खेलकूद के स्थानीय क्लबाें से संपर्क किया जायेगा. इस दाैरान विजय संदेश और मुख्य समारोह पर भी चर्चा की गयी. बैठक का संचालन बृज किशोर सिंह ने किया. इस दाैरान सैन्य गीत उमेश तथा धन्यवाद ज्ञापन हवालदार जावेद हुसैन ने किया. बैठक में वरुण कुमार, राजीव रंजन उत्पल सिन्हा, अजय कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, रमेश राय, दीपक सरकार, अनुपम शर्मा, अभय सिंह, रामशंकर सिंह, विश्वजीत कुमार, बिजेंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सिद्धनाथ सिंह समेत काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें