वेतन की मांग को लेकर नर्सों ने जताया विरोध, हैरी 9, 10 (संपादित)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत कई नर्स ने सोमवार को वेतन की मांग को लेकर विरोध जताया. इस दौरान सभी नर्स व वार्ड ब्वाय ने कुछ देर के लिए काम को पूर्णत: बंद कर दिया व एक जुट होकर काम का विरोध किया. इस दौरान नर्सों ने बताया कि उन लोगों को समयानुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिस कारण काफी परेशानी हो रही है. ठेकेदार से बार-बार बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. काम के विरोध की खबर मिलने के बाद एमजीएम अस्पताल में ठेकेदार राजीव कुमार ने पहुंच कर मामले को शांत कराया व जल्द ही वेतन देने का आश्वासन दिया. ठेकेदार राजीव ने बताया कि पूर्व से काम कर रही नर्सों के वेतन का भुकतान समयानुसार किया जा रहा है, लेकिन हाल के दिनों में ज्वाइन करने वाली नर्सों का बैंक में खाता नहीं खुल पाया है जिस कारण उनके वेतन का भुकतान नहीं हो पाया है. जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. ——————————————————-आचार संहिता में तीन पर आरोप गठन जमशेदपुर. टेल्को प्लाजा में झंडा बैनर लगा कर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार को कोर्ट में चंद्रशेखर मिश्रा, रोडेया सोरेन और ललन चौहान पर आरोप गठन हुआ. ज्ञात हो कि वर्ष 2009 में विधान सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में जेएनएसी के अयोध्या सिंह के बयान पर केस दर्ज कराया गया था. कोर्ट में आरोप गठन करने के दौरान अधिवक्ता विजय गुप्ता व नंद किशोर मिश्रा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेतन की मांग को लेकर नर्सों ने जताया विरोध, हैरी 9, 10 (संपादित)
वेतन की मांग को लेकर नर्सों ने जताया विरोध, हैरी 9, 10 (संपादित)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत कई नर्स ने सोमवार को वेतन की मांग को लेकर विरोध जताया. इस दौरान सभी नर्स व वार्ड ब्वाय ने कुछ देर के लिए काम को पूर्णत: बंद कर दिया व एक जुट होकर काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement