जमशेदपुर: नियम से चले, अतिक्रमण नहीं करें, सबको पानी, बिजली की पूरी सुविधा मिलेगी. यह बातें जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहीं. श्री माथुर बुधवार को बगान एरिया विकास समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. जुस्को के एमडी ने बगान एरिया के अधीन आने वाले अनिल सुर पथ में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे.
इस दौरान लोगों ने कहा कि कई लोगों को पानी और बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा सफाई की भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है. इस पर एमडी ने कहा कि सरकार की ओर से सफाई के लिए अलग से टेंडर किया गया है. लिहाजा, उस टेंडर के हिसाब से ही काम होना है. जुस्को सफाई के लिए करेगी. लेकिन अभी जमशेदपुर अक्षेस की ओर से यह टेंडर फाइनल किया गया है, जो साफ-सफाई करेगा. जुस्को एमडी ने कहा कि कंपनी चाहती है कि पूरे क्षेत्र का विकास करें. लेकिन कानून कहता है कि कानून का पालन किया जाये.
इस कार्यक्रम का संचालन बगान एरिया विकास समिति के सचिव श्री वालिया ने किया जबकि स्वागत भाषण अध्यक्ष आरएन सिंह ने किया और स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान जनता ने कई मुद्दों की ओर जुस्को प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया.