जमशेदपुर : झारखंड डायबिटीक फोरम की जमशेदपुर शाखा ने 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दिन सुबह 6.30 बजे रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से जुबिली पार्क के चारों ओर सैकड़ों डॉक्टर दौड़ लगायेंगे. इसमें शहर के साथ धनबाद, बोकारो, रांची, चाईबासा के डॉक्टर भी शामिल होंगे. मौके पर पॉर्क में लोगों को डायबिटीज के कारण और उससे बचाव की जानकारी दी जायेगी. मार्निंग वाकर डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताकर निदान की जानकारी ले सकगें.
वहीं 14 नवंबर की शाम डायबिटीज और थायराइड पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें शहर से बाहर के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी झारखंड डायबिटीक फोरम की जमशेदपुर शाखा के डा.अनिल कुमार विशमानी और चेयरमैन आर के मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. गुरुवार को साकची के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर डॉक्टर उमेश खा ने बताया कि बेनटीन ने इंसुलीन का निर्माण किया था.
उनका जन्मदिन विश्व मधुमेह दिवस के रूप में करीब 200 देश मनाते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में डा.निर्मल कुमार, डा.एके पॉल, डा. एके आरिया उपस्थित थे.