13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोयोला बीएड कॉलेज मामला : हाइकोर्ट में सुनवाई 20 को

लाेयाेला बीएड कॉलेज मामला : हाइकाेर्ट में सुनवाई 20 काे – मुख्यमंत्री ने छात्राें से कहा, हाइकाेर्ट के फैसले का करें इंतजारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टेल्काे स्थित लाेयाेला कॉलेज अॉफ एजुकेशन के छात्राें के मामले में हाइकाेर्ट में अब 20 नवंबर काे सुनवाई हाेगी. छात्राें काे शुक्रवार काे हाेनेवाली सुनवाई से काफी उम्मीदें थी. इस मामले […]

लाेयाेला बीएड कॉलेज मामला : हाइकाेर्ट में सुनवाई 20 काे – मुख्यमंत्री ने छात्राें से कहा, हाइकाेर्ट के फैसले का करें इंतजारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टेल्काे स्थित लाेयाेला कॉलेज अॉफ एजुकेशन के छात्राें के मामले में हाइकाेर्ट में अब 20 नवंबर काे सुनवाई हाेगी. छात्राें काे शुक्रवार काे हाेनेवाली सुनवाई से काफी उम्मीदें थी. इस मामले में हाइकाेर्ट ने कुछ आैर बिंदुअाें पर जांच को आगे बढ़ाते हुए अगली सुनवाई की तिथि तय कर दी. ज्ञात हो कि लाेयाेला कॉलेज की संबद्धता नहीं हाेने के कारण काेल्हान विश्वविद्यालय ने एक दिसंबर से आरंभ हाेनेवाली परीक्षा में शामिल हाेने से लाेयाेला के छात्राें काे वंचित कर दिया है. सीएम से मिले प्रिंसिपल लाेयाेला बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल आइ टाेपनाे समेत कई छात्र शुक्रवार को एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर सुबह करीब नाै बजे मिले. इस दौरान सीएम ने कहा कि हाइकाेर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे. इसके बाद जरूरत पड़ी, ताे सरकार उचित कदम उठायेगी. भाजपा महिला माेरचा की महामंत्री नीरू सिंह ने बताया कि दाेपहर बाद जानकारी मिली की इस मामले में अगली तिथि दी गयी है, इसके बाद छात्र निराश हो गये. इस मामले में फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सीएम से मिलनेवालाें में एसपी सिंह, संजीव कुमार, साइ, अभिषेक, भारती, आरती समेत अन्य छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें