प्रतियोगिताओं में दिखाया दम फ्लैग : सोनारी में भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का शुभारंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में भारत स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम की ओर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बुधवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के वाइस प्रेसिडेंट नंद किशोर अग्रवाल, प्रभाकर सिंह, मनोज कुमार सिंह व मनोज कुमार यादव ने किया.कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वच्छ भारत, सुंदर भारत कार्यक्रम व योग को झारखंड के सभी जिलों, प्रखंड व विद्यालयों तक पहुंचाने के प्रयास की सराहना की. इसके बाद बच्चों ने स्वच्छता पर समूह गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बच्चों के बीच पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता और ग्रुप डिस्कशन हुआ. इसके विजेताओं को कैंप के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजन में नरेश कुमार, मनोज कुमार यादव, ब्रह्मजीत कौर, दीपक कुमार झा, बबलू गोस्वामी, रूबी पर्वत सक्रिय हैं.योग व आयुर्वेद से रोग का निवारणकार्यक्रम के दूसरे सत्र में शाम को योग प्रशिक्षक अरविंद प्रसाद और एम चौधरी ने योग व आयुर्वेद से रोग के निवारण की जानकारी दी. इसके अलावा सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम तथा योग के बारे में भी बताया. इससे पहले सुबह बच्चों से योग कराया गया.
Advertisement
प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
प्रतियोगिताओं में दिखाया दम फ्लैग : सोनारी में भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का शुभारंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में भारत स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम की ओर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बुधवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के वाइस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement