29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखायी डांस -गीत की प्रतिभा, उमा 15-18

बच्चों ने दिखायी डांस -गीत की प्रतिभा, उमा 15-18फ्लैग ::: स्थापना दिवस समारोह के लिए जिला स्तर पर डांस-गीत प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में नृत्य-संगीत की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. आठ टीमों ने गीत-नृत्य […]

बच्चों ने दिखायी डांस -गीत की प्रतिभा, उमा 15-18फ्लैग ::: स्थापना दिवस समारोह के लिए जिला स्तर पर डांस-गीत प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में नृत्य-संगीत की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. आठ टीमों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत किया अौर निर्णायक मंडली के समक्ष अपनी प्रतिभा पेश की. साईं ग्रुप के सदस्यों द्वारा नागपुरी डांस, जेपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा कृष्ण-गोपी नृत्य, दस से बारह वर्ष के बच्चों द्वारा भांगड़ा व राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रभुत्व डांस ग्रुप, अंगिका डांस ग्रुप, जेपीएस स्कूल ग्रुप, साई डांस ग्रुप आदि ने हिस्सा लिया. वहीं एक ग्रुप ने बिहु के म्यूजिक पर बांगला-अासामी गीत व एक अन्य ग्रुप ने झूमर के म्यूजिक पर गीत प्रस्तुत किया. मौके पर एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, आयोजन समिति के सदस्य शिव कुमार प्रसाद, चंदन चंदो, राकेश पांडेय, असीत दास, भारती बनर्जी, संहिता मिश्रा, स्मारिका मिश्रा, रोशनी बनर्जी, प्रीति सागर व रंगकर्मी शिव लाल सागर मौजूद रहे. रविवार को टाउन हॉल में नाटक प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें चार नाटक का मंचन होगा. रंजना मिश्रा ने कहा कि इच्छुक नृत्य-गीत ग्रुप रविवार को भी अपनी प्रतिभा कमेटी के समक्ष पेश कर सकते हैं. विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें