ब्रह्मानंद संघ का स्पंदन सयंदने आज से, ऋषि 26जमशेदपुर. भारतीय युगवशिष्ठ ब्रह्मानंद संघ द्वारा गुरु ब्रह्मानंद शास्त्री के अवतरण दिवस पर 23 व 24 अक्तूबर को कदमा स्थित ब्रह्मलोकधाम में स्पंदन सयंदने कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उक्त जानकारी संघ के मोनूबिंदू भट्टाचार्जी ने कदमा स्थित ब्रह्मलोकधाम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान गुरुजी के जीवन और शिक्षा पर आधारित नाटक का मंचन व नृत्य-संगीत सह कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 10 स्कूली बच्चों को बांटी जायेगी छात्रवृत्ति मोनूबिंदू भट्टाचार्जी ने बताया कि कार्यक्रम में करीब दस स्कूली बच्चों में छात्रवृत्ति बांटी जायेगी. इसके लिए आशा किरण, बाल विहार और अन्य स्कूलों के बच्चों काे चुना गया है. हर स्कूल के प्रबंधन से एक-एक बच्चे का नाम मांगा गया है. घाटशिला के पास गांव गोद लेने का सपना अधूरा रह गयामोनूबिंदू भट्टाचार्जी ने बताया कि घाटशिला के पास आमचुरिया गांव को गोद लेने की मंशा के साथ संघ ने वहां पानी, बिजली आदि सुविधा पहुंचाने के लिए करीब पांच लाख रुपये खर्च किये, लेकिन कुछ राजनीतिक लोगों के विरोध के कारण यह मंशा सफल नहीं हो पायी. हालांकि संघ जल्द ही किसी नये गांव को गोद लेगा.
Advertisement
ब्रह्मानंद संघ का स्पंदन सयंदने आज से, ऋषि 26
ब्रह्मानंद संघ का स्पंदन सयंदने आज से, ऋषि 26जमशेदपुर. भारतीय युगवशिष्ठ ब्रह्मानंद संघ द्वारा गुरु ब्रह्मानंद शास्त्री के अवतरण दिवस पर 23 व 24 अक्तूबर को कदमा स्थित ब्रह्मलोकधाम में स्पंदन सयंदने कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उक्त जानकारी संघ के मोनूबिंदू भट्टाचार्जी ने कदमा स्थित ब्रह्मलोकधाम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. बताया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement