सरायकेला: जिला समाहरणालय में ट्रेजरी में तैनात गार्ड रामविलास जारिका (47) ने अपने ही सरकारी इंसास से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना दिन के लगभग 11.45 बजे की है. मृतक चाईबासा जिला के पंड्राशाली ओपी अंतर्गत ऊपर लोटा गांव का िनवासी था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रामविलास ट्रेजरी में ड्यूटी पर तैनात था.
इसी दौरान वह अचानक अपने गार्ड रूम में आया और बंदूक में गोली डालने लगा. साथ ही अपने साथी जवानों को रूम से बहार जाने को कहा. रूम से बाहर नहीं जाने पर गोली मार देने की भी धमकी देने लगा. जैसे ही साथी जवान रूम से बाहर आये, उसने अपनी कनपट्टी में गोली मार ली. गोली लगते ही रामविलास नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
गोली की अवाज सुन कर बाकी जवान जैसे ही अंदर गये, रामविलास को खून से लथपथ पड़ा देखा. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पर एसपी इंद्रजीत महथा गार्ड रूम पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मृतक के िपता का नाम प्रताप सिंह जारिका है. जवान किसी घरेलू टेंशन में था और अवसाद में रहता था. साथी जवानों ने बताया कि कुछ दिनों से वह काफी अवसाद में रहता था, परंतु किसी को कुछ भी नहीं बताता था. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मजिस्ट्रेट के सामने हुआ शव का पंचनामा: ट्रेजरी गार्ड रामविलास जारिका के शव का पंचनामा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बालकिशोर महतो के समक्ष किया गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटनास्थल पर प्रयुक्त किये गये इंसास बंदूक को भी बरामद किया.
मृतक विगत कई दिनों से अवसाद में था. संभवत: वह किसी पारिवारिक टेंशन में था. इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पूरे कारणों का पता नहीं चला है. जांच की जा रही है. इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला-खरसावां