|परमजीत गिरोह ने किया रंगदारी के लिए हमला, मानगो थाना में शिकायत
|जितेंद्र सिंह पर महिला ने लगाया मारपीट और छेड़खानी का आरोप
जमशेदपुरः जिला कांग्रेस (व्यापार प्रकोष्ठ) अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर मानगो, गुरुद्वारा रोड स्थित उनके आवास पर परमजीत सिंह गिरोह के आकाश दीक्षित उर्फ डब्बू ने जानलेवा हमला किया. जिससे श्री सिंह घायल हो गये. इसकी शिकायत उन्होंने मानगो थाना में की. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया. जितेंद्र सिंह ने थाना में बताया कि शाम में डब्बू अपने साथी सन्नी के साथ पहुंचा और उन्हें घर से बाहर निकालने के बाद उनसे मोबाइल छीन लिया. उनसे 10 लाख रुपये भी मांगे, इस दौरान सन्नी उनके सिर पर पिस्तौल ताने खड़ा था. डब्बू ने उनके ऊपर तलवार से हमला कर दिया, जिसे रोकने के क्रम में उसकी हथेली जख्मी हो गया.